दिल्ली में विश्वस्तरीय कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर “यशोभूमि” का उद्घाटन पीएम मोदी 17 सितम्बर को करने जा रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 25 के एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेँगे। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे
पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।
डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि इस नए एक्सटेंशन पर यात्रियों के लिए मेट्रो का परिचालन उसी दिन यानी रविवार, 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगा। इस भाग के जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किमी हो जाएगा।
कल के लिए कुछ खास हिदायतें –
1. एनएच-8 से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।
2. एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें।
3. द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. द्वारका से गुरूग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं।
5. द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।