पंजाब के मुक्तसर में बड़ा हादसा हुआ है. कोटकपूरा रोड पर जबेलीवाली गांव के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। हादसे के वक्त बस में 60 से 65 लोग सवार थे जिनमे से 5 लोगों की मारे जाने की खबर है, हालांकि, मरने वालों की संख्या की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हादसा आज दोपहर करीब 1 बजे हुआ। हादसे के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। बस मुक्तसर से कोटकपुरा जा रही थी। हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस तेज रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगी लोहे की ग्रिल तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।
मुक्तसर हादसे पर मुख्यमंत्री भगवंत मां ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुक्तसर-कोटकपुरा रोड पर नहर में एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं पल-पल बचाव की जानकारी ले रहा हूं। ईश्वर आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।