नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर उतरकर विशापट्टनम टेस्ट मैच को काफी खास बना दिया है। उनके दोनों पारियों में लगाए शतक ने जहां भारत को रनों के अंबार पर खड़ा कर दिया तो वहीं उनके छक्कों ने रिकॉर्ड की भी बारिश कर दी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत इस मैच को 203 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा। इस मैच के सबसे चमकते सितारे मैन ऑफ द मैच रोहित ही साबित हुए लेकिन वास्तव में इस मैच में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा जिनके एकजुट प्रयास के दम पर टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल हो चुकी है।
ऐसे टेस्ट मैच बहुत ज्यादा नहीं होते हैं जिनमें रिकॉर्ड की ऐसी बरसात देखी गई हो। इस मैच में भी बहुत सारे रिकॉर्ड बने और इनमें कई रिकॉर्ड तो वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुए। यानी ऐसे रिकॉर्ड जो तकरीबन 150 साल पुराने टेस्ट मैच में पहली बार बने।
बतौर ओपनर पहली दोनों पारियों में शतक लगाने वाला बल्लेबाज
रोहित और उनकी छक्कों से भरी पारी के इर्द-गिर्द घूमते रहे। रोहित ने सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तब बनाया जब उन्होंने बतौर ओपनर दोनों पारियों में शतक जड़ दिया। वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते टेस्ट ओपनर बन गए हैं। उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए।
एक मैच और दो पारियों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला बल्लेबाज
रोहित ने एक टेस्ट में 13 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम के नाम था।
जिन्होंने एक टेस्ट में 12 छक्के लगाए थे। अकरम ने तब यह छक्के जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए लगाए थे। इतना ही नहीं, रोहित इस मैच की दोनों पारियों में 6-6 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 7 छक्के लगाए थे।
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड
13 छक्के लगाने वाले रोहित ने मैच में एक तिहाई से भी ज्यादा छक्के लगाए। जबकि इस टेस्ट में कुल 37 छक्के लगे। इस मैच के अंतिम दिन डेन पेडिट ने रिकॉर्ड 36वां छ्क्का जैसे ही लगाया वैसे ही उन्होंने शारजाह में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2014 में हुए टेस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिसमें 35 छक्के लगे थे। रोहित के अलावा इस मैच में मयंक ने 6 और जडेजा ने 4 छक्के लगाए। सभी 6 छक्के मयंक ने पहली ही पारी में लगा दिए थे जिसमें उन्होंने दोहरा शतक (215) बनाया था।
टीम इंडिया बनी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम–
भारत ने इस मैच में कुल 27 छक्के लगाए। ये दुनिया में किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट में लगाए सबसे ज्यादा छक्के हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने शारजाह में 2014 के दौरान 22 छक्के लगाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मैच में 10 छक्के लगाए। पहली पारी में 431 रन बनाने वाली अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में केवल 191 रनों पर ढेर हो गई थी।