एनसीपी प्रमुख शरद पवार से अनुरोध करते हैं कि इस समय वोट-बैंक की राजनीति न करें, बल्कि आतंकवाद की कड़ी निंदा करें। सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बयान में कहा।
सीएम फडणवीस ने कहा, ‘इजराइल-फलस्तीन विवाद पर भारत ने कभी अपना रुख नहीं बदला है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘भारत किसी भी रूप में और किसी के भी खिलाफ आतंकवाद का हमेशा से विरोध करता रहा है और अभी भी इसका विरोध कर रहा है।’ इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने ये भी कहा ‘जब पूरी दुनिया ने इजराइल में निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की और भारत ने भी ऐसा ही किया, तो शरद पवार जी को भी आतंकवाद के खिलाफ उसी भाषा में बोलना चाहिए।’
इजराइल और फिलिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है, जिसको लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता जहां खुलकर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और AIMIM समेत कई विपक्षी नेता फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं जबकि फिलिस्तीनी हमास आतंकवादी संगठन है और वह निर्दोष सामान्य नागरिकों की हत्या कर रहा है।