पुड्डुचेरी।
विधायक के घर पहुंचा फर्जी ईडी अधिकारी और उनकी आय और सम्पत्ति की करने लगा जाँच, लेकिन शक होने पर पकड़ा गया। यह शख्स कई अन्य विधायकों से भी ईडी अधिकारी बनकर सम्पर्क कर चुका है। आरोपी शख्स ने विधायक से उनकी संपत्ति का विवरण मांगा। शक होने पर विधायक ने आरोपी से पहचान पत्र दिखाने को कहा, जिस पर आरोपी ने मना कर दिया। फर्जी आरोपी ने एक दो नहीं बल्कि सात विधायकों से फर्जी ईडी अधिकारी बनकर संपर्क किया था।
यह शख्स खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर न सिर्फ विधायकों से मुलाकात करता था, बल्कि उनकी संपत्ति और आय का ब्योरा भी मांगता था। पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है।
पुड्डुचेरी के ओल्गारेट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक शिवशंकर के मुताबिक एक शख्स बीते रविवार रात के समय स्कूटर से उनके घर आया। शख्स ने खुद को चेन्नई ऑफिस का ईडी का अधिकारी बताया। इस दौरान शख्स ने विधायक से पिछले कुछ सालों में कमाई गई संपत्ति का ब्योरा मांगा। विधायक ने बताया कि जिस स्कूटर से आरोपी शख्स उनके घर पहुंचा था वो भी उसने किराए पर ले रखा था।
विधायक शिवशंकर को उस पर शक हुआ, जिसके बाद विधायक ने शख्स से उसका पहचान पत्र मांगा। इस पर आरोपी शख्स ने कहा कि इस समय उसके पास आई कार्ड नहीं है। ऑफिस का फोन नंबर पूछने पर भी उसने बताने से मना कर दिया। फिर क्या विधायक का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने बिना देर किए रेद्दीअर्पलायम पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस नकली अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।