नईदिल्ली-
वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव की ओर से विशेष सेमिनार का आयोजन 25 दिसंबर को मावंलकर हॉल नईदिल्ली में आयोजित किया गया है। जिसमें खास तौर पर जल संरक्षण पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक गुरुजी भू ने कहा कि आज प्रकृति पर विशेष संरक्षण की आवश्यकता है जिसके लिए कार्य करने की जरूरत है। आज जिस तरह से प्रदूषण फैल रहा है इससे लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखकर यह सेमिनार का आयोजन किया गया है। गुरु जी ने कहा कि इस सेमिनार में विशिष्ट लोगों को सम्मान भी दिया जाएगा। जो अपने फिल्ड में विशेष कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि वै्श्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव हर वर्ष सिंतबर में आयोजन किया जाता है जिसमें देश भर के प्रकृति प्रेमी अपने फिल्म भेजते हैं और विदेशों से कई फिल्में आती है जिसकी स्क्रीनिंग के बाद दिखाया जाता है।