एस आरडी पब्लिक स्कूल में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने दिया सामाजिक सौहार्द का संदेश

आगरा।

दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली बनाने व दीपक सजाने की अंतरविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन एस आर डी पब्लिक स्कूल,अकोला,आगरा में किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक लोकपाल सिंह चाहर व प्रधानाचार्या मोहिनी सिंह ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तत्पश्चाप विद्यालय में कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने विभिन्न आकर्षक रंगों से रंगोलियां बनाई।प्रत्येक रंगोली ने देशभक्ति,स्वच्छता, आपसी सौहार्द का संदेश दिया।भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी की छवि वाली रंगोली ने सभी का मन मोह लिया।

विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीयों को भी विभिन्न रंगों से रंगकर,सजावटी रंगीन कागजों,रिविन,चमकीले सितारों आदि को हाथ लगाकर बेहद आकर्षक बनाया।प्रतियोगिता के समापन के पश्चात सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक लोकपाल सिंह चाहर ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उनका समग्र विकास करना है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिनी सिंह ने बताया कि विद्यालय इस प्रकार के आयोजन निरंतर करता रहता है,जिससे छात्र-छात्राएं अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ सकें।

अंतरविद्यालयी रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक गौरांग चाहर व हर्ष चाहर रहे। प्रतियोगिता का संयोजन उपप्रधानाचार्य दिवाकर दीक्षित ने किया व सहयोग जुगेंद्र सिंह, धरमवीर राजपूत व मंजू पाराशर ने किया।
रंगोली व दिया सजाने की इस प्रतियोगिता में घनश्याम तिवारी,संजय कुमार,शैलेंद्र कुमार,अमित लवानिया,रचित लवानिया,मोनिका सिंह, आरती,आशी,सोनिया, वंदना,अंजना,रीता,गार्गी आदि शिक्षकगण ने प्रमुख रूप से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

SHARE