अब दिल्ली से गुरुग्राम का सफर केवल 7 मिनट में

अब दिल्ली से गुरुग्राम का सफर केवल 7 मिनट में तय होगा। इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी जल्द ही भारत में शुरू होने वाली है। इंटर ग्लोब इंटरप्राइजेज और आर्चर एविएशन ने भारत में एयर टैक्सी शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है।

दोनों कंपनियों द्वारा डेवलप की जाने वाली ‘मिडनाइट’ नाम की ये Air Taxi 4 यात्रियों की क्षमता वाले ईवीटीओएल विमान का उपयोग करेगी। इसकी 161 किलोमीटर तक की रेंज और इसमें एक पायलट सहित पांच व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।

भारत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे भीड़भाड़ वाले शहरों में इस इलेक्ट्रिक टैक्सी को शुरू किया जाएगा। इस सेवा के अधिकांश मार्ग शहर की सीमा तक ही सीमित होंगे और कंपनी कार यात्रा के 60-90 मिनट के समय को घटाकर केवल 7 मिनट की हवाई टैक्सी उड़ान तक सीमित करने का लक्ष्य बना रही है।

यह सेवा शुरू में पैसेंजर यात्रा के लिए होगी, लेकिन बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से लॉजिस्टिक्स और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा निजी चार्टर भी योजना का एक हिस्सा हैं। ऐसे में शहरी गतिशीलता में ये इनोवेशन गेम चेंजर हो सकती है।

SHARE