सेटेलाइट की संख्या को दस गुना तक बढ़ाने की आवश्यकता, 5 साल में 50 सेटेलाइट लॉन्च करेगा भारत – श्रीधर सोमनाथ

हमें सेटेलाइट की संख्या को दस गुना तक बढ़ाने की आवश्यकता है। इसरो के चेयरमैन सोमनाथ ने बताया कि भारत अगले 5 साल में 50 सेटेलाइट लॉन्च करेगा। इन उपग्रहों के जरिये जियो-इंटेलिजेंस जुटाएगा। आसान भाषा में अगर कहें तो ये सैटेलाइट खुफिया जानकारी इकट्ठा करने में भारत की मदद करेंगे।

इसरो चेयरमैन ने कहा कि एक मजबूत देश के तौर पर उभरने के लिए भारत का मौजूदा सैटेलाइट का बेड़ा पर्याप्त नहीं है। इसरो प्रमुख का कहना था कि सैटेलाइट की संख्या को दस गुना तक बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डेटा का अध्ययन किया जा सके।

इसरो प्रमुख के मुताबिक सैटेलाइट को अगल-अलग कक्षाओं में स्थापित किया जाएगा। इसके सहारे हजारों किलोमीटर के दायरे के सेना की गतिविधियों और तस्वीरों को देखा जा सकेगा। एस सोमनाथ आईआईटी बॉम्बे की टेकफेस्ट में भाग ले रहे थे। टेकफेस्ट आईआईटी बॉम्बे की और से हर साल आयोजित होने वाला साइंस एंड टेक्नोलॉजी का कार्यक्रम है।

SHARE