यूपी में 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए होगा भूमि पूजन समारोह

लखनऊ।

यूपी में 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए भूमि पूजन समारोह 19 फरवरी को होने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी शामिल होने की सम्भावना है।

बीते साल 2023 के फरवरी महीने में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए थे। यह बढ़कर 38 लाख करोड़ रुपए से अधिक के हो गए हैं। इनको जमीन पर उतारने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हुई थी। अब 19 फरवरी को आईजीपी में भूमिपूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान देश-विदेश के निवेशकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य मंत्री और बीजेपी का कार्यकर्ता शामिल होंगे।

SHARE