उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक uppbpb.gov.in

लखनऊ: यूपी पुलिस (UP Police) कांस्टेबल एग्जाम 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जल्द जारी किया जाएगा.
पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड कांस्टेबल भर्ती के जरिए कुल 49568 पदों पर नियुक्तियां करेगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड की तरफ से कॉन्स्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए लिखित एग्जाम 27 और 28 जनवरी को आयोजित किया गया था.
जबकि आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 नवंबर को जारी किया गया था. कांस्टेबल फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 नवंबर तक उपलब्ध थी.
पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
बोर्ड तरफ से अभी फिजिकल एग्जाम की डेट जारी नहीं की गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिजिकल एग्जाम डेट लिखित रिजल्ट जारी करने के बाद घोषित की जाएगी.
SHARE