महाराष्ट्र में हो सकता है खेला, सत्तारूढ़ राकांपा के 18 से 19 विधायक बदल सकते हैं पाला

मुम्बई।

महाराष्ट्र में हो सकता है खेला। अजीत पवार की एनसीपी गुट को लेकर भतीजे रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि राकांपा के 18 से 19 विधायक राज्य विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के बाद उनके पाले यानी शरद पवार गुट में आ जाएंगे।

राकांपा (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार के पोते ने कहा कि उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेना है और अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि प्राप्त करनी है। इसलिए, वे सत्र समाप्त होने तक प्रतीक्षा करेंगे। राकांपा के 18 से 19 विधायक हमारे और शरद पवार के संपर्क में हैं। वे मानसून सत्र के बाद उनके पक्ष में आ जाएंगे।

एनसीपी के एक गुट को लेकर अजीत पवार अलग हो गए थे तो उन्हें 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त था। बता दें कि विधानमंडल का मानसून सत्र 27 जून से शुरू होगा और 12 जुलाई को समाप्त होगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी सत्र होगा।

SHARE