हैदराबाद: जब प्रियंका नहीं पहुंची तो क्या-क्या झेला मां , पिता-बहन ने ? सुनें उन्हीं की जुबानी

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. उसके शव को 25 किलोमीटर दूर ले जाकर एक पुल के नीचे पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया.
आपको बतादे महिला डॉक्टर की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने प्रियंका की हत्या करने के बाद उसे चादर में लपेटा और उसके ऊपर केरोसिन डाल कर जला दिया. प्रियंका को घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया गया.
घटना के बाद महिला डॉक्टर की मां ने बताया मैं चाहती हूं कि मेरी मासूम बेटी के दोषियों को जिंदा जला दिया जाए.
मां का कहना है कि घटना के बाद जब मेरी छोटी बेटी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसे दूसरे थाने शमशाबाद भेजा गया.
कार्रवाई की बजाय पुलिस ने कहा कि मामला उसके क्षेत्र में नहीं आता. बाद में पीड़िता के परिवार के साथ कई सिपाही भेजे गए और सुबह 4 बजे तक छानबीन की गई मगर उसका पता नहीं चल पाया.
पीड़िता की बहन ने कहा, एक से दूसरे पुलिस स्टेशन जाने में हमारा काफी वक्त बर्बाद हुआ. अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती तो आज मेरी बहन जिंदा होती.
पीड़िता के पिता ने बताया , हम जब पुलिस स्टेशन गए तो पुलिस ने इधर – उधर की बातें करके काफी वक्त बरबाद किया.
थोड़ा हमने भी पुलिस स्टेशन पहुंचने में देरी कर दी. जब मेरी पत्नी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने कहा कि जाने का सीसीटीवी फुटेज है, आने का नहीं है.
पुलिस और हमने ने अगर वक्त बर्बाद नहीं किया होता तो शायद मेरी बेटी मिल जाती. पुलिस के रेस्पॉन्स से मैं बहुत दुखी हूँ.
पुलिस ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में शुक्रवार को चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया.
खबरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से मुख्य सूत्रधार मोहम्मद पाशा नाम के शख्स को माना जा रहा है.
SHARE