डेंगू से बचाने वाली दवा आपके किचन में ही छुपी है

डेंगू जैसी घातक बीमारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार हर साल करोडों की संख्या में डेंगू के मामले सामने आते जा रहे हैं.
डेंगू के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है. इससे निजात पाना आसान बात नहीं है, लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपको डेंगू से लड़ने में मदद करेंगे.

                     टिप्‍स

– नारियल पानी का सेवन करने से डेंगू की बीमारी में आराम मिलता है.
– तुलसी के पत्तों को उबालकर इसका पानी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और डेंगू में फायदा मिलेता है.
– मेथी के पत्तों को उबालकर गुनगुना पीने से डेंगू में फायदा मिलेता है.
– पपीते के पत्तों का जूस पीने से पाचन क्रिया ठीक होती है. इसमें कम होने वाली प्लेटलेट्स भी पपीते के जूस से बढ़ने लगती हैं.
– अनार का सेवन करने से खून की कमी पूरी होगी जिससे डेंगू में होने वाली कमजोरी में फायदा मिलेता है.
– हल्दी का प्रयोग खाने में दाल वगैरहा में करने से डेंगू में फायदा मिलेता है.
– गिलोय का जूस डेंगू से बचने के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा गिलोय और तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से डेंगू में फायदा मिलेता है.
SHARE