विराट कोहली अपनी ही टीम पर क्यों आग बबूला हुए ?

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में हार से विराट कोहली उतने खफा नहीं हैं, जितने टीम की खराब फील्डिंग से.
विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खराब फील्डिंग को लेकर आग बबूला हैं. कोहली ने अपनी टीम को तो सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर ऐसी फील्डिंग रही तो कोई भी टोटल सुरक्षित नहीं है.
क्रिकेट में कहते हैं कि कैच पकड़ो मैच जीतो, कैच फिसला, मैच फिसला… तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग की कहानी नहीं बदली.
टीम इंडिया ने मैच में अहम मौकों पर कैच छोड़ा और उसे इसकी कीमत हार से चुकानी पड़ी. 171 रनों का लक्ष्य इतना छोटा भी नहीं था कि वेस्टइंडीज की टीम इतनी आसानी से उसे हासिल कर ले.
लेकिन टीम इंडिया की बेहद खराब फील्डिंग से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के हौसले बुलंद हो गए और वो 9 गेंद रहते ही मैदान मार कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ले आए.
पहले हैदराबाद टी-20 मैच में भी टीम इंडिया ने 5 कैच छोड़े थे और अपनी खराब फील्डिंग से एक्सट्रा रन भी वेस्टइंडीज को दिए थे. विराट समझ रहे हैं कि अगर जल्दी ही इस गलती को दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में टीम को ये काफी महंगा पड़ेगा.
SHARE