हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी ने रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान देने का एलान किया

चंडीगढ़।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सैनी ने रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट हमारे लिए चैंपियन है और उन्हें हरियाणा में पदक विजेता की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी।

पेरिस ओलिंपिक में 50 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट के 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बाहर होने से देशभर में मायूसी छा गई। खेल प्रेमियों को विनेश के गोल्ड मेडल जीतने का पूरा भरोसा था, लेकिन बुधवार को दोपहर में बुरी खबर ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट कर लिखा की विनेश हम सभी के लिए एक चैंपियन हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का एक पदक विजेता की तरह स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो भी सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वह कृतज्ञतापूर्वक विनेश फोगाट को भी दी जाएगी।

SHARE