नदियों में आई बाढ़ की वजह से पंजाब और राजस्थान में अगल-अलग हादसों में 15 लोगों की मौत

नदियों में आई बाढ़ की वजह से पंजाब और राजस्थान में अगल-अलग हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों का भी हाल बेहाल है। रविवार को सुबह से ही हुई तेज बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था। आज दिन भर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम सहित आसपास के सभी इलाकों में भारी बारिश हुई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बारिश की वजह से इक सोसायटीज में बिजली और पानी की समस्या ने भी लोगों को परेशान किया। वहीं कई इलाकों में पूरी की पूरी सड़कें ही नदी बन गई और लोगों का पैदल और वाहनों से चलना दूभर हो गया।

गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से लेकर सायबर पार्क तक सभी इलाके पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दिए। गुरुग्राम में कई सड़कों पर खासकर रिहायसी जगहों पर घुटने से ऊपर तक पानी भर गया। जिसकी वजह से वाहनों के साथ-साथ लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

SHARE