आतंकवाद के साथ व्यापार संभव नहीं, आतंकवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद SCO के लिए गंभीर चुनौती – एस जयशंकर

इस्लामाबाद।

आतंकवाद के साथ व्यापार संभव नहीं, आतंकवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद SCO के लिए गंभीर चुनौती है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO समिट के मंच से दो पड़ोसी दुश्मनों को डायरेक्ट मैसेज दिया। उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के गुरु चीन की कूटनीतिक स्टाइल में अच्छी धुलाई की है। उन्होंने चुन-चुनकर पाकिस्तान को उसकी गलतियों, गलत नीतियों और गलत नीयत का एहसास दिला दिया।

एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पीएम से हाथ भी मिलाया। साथ में डिनर भी किया। ग्रुप फोटो भी खिंचवाई और जब मंच पर बोलने का मौका मिला तो चुन-चुनकर पाकिस्तान को उसकी गलतियों, गलत नीतियों और गलत नीयत का एहसास भी दिला दिया। ये भारत का आक्रामक अंदाज था, जिसके सूत्रधार भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बने।

एस जयशंकर ने पाकिस्तान के लिए साफ-साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद के साथ व्यापार संभव नहीं है। आतंकवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद SCO के लिए गंभीर चुनौती हैं। अच्छे पड़ोसी की भावना कहीं गायब है। बेहतर रिश्तों के लिए भरोसा जरूरी है। साथ में सलाह भी दे दी कि आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

 

SHARE