पेशेवर खजाना ढूंढने का काम करने वाले के मेटल डिटेक्टर में ‘बीप-बीप’ की आई आवाज, उसने पत्थर तोड़ना शुरू किया तो मिला एक हजार साल पुराना दुर्लभ खजाना। आर्कियोलॉजिस्ट के अलावा भी कुछ लोग स्वतंत्रतापूर्वक खजाने की खोज में लगे रहते हैं।
ऐसे ही एक शख्स की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, मेटल डिटेक्टर लेकर ये शख्स नॉर्वे में एक पहाड़ पर गया। वहां मशीन में ‘बीप-बीप’ की आवाज आने लगी, तो उसने पत्थर तोड़ना शुरू किय। अचानक उसके हाथ एक दुर्लभ खजाना लग गया जिससे पल भर में ही उस शख्स की किस्मत चमक गई।
जानकार बताते हैं कि सिक्के को लगभग एक हजार साल पहले बिजैन्टाइन साम्राज्य की राजधानी कॉन्स्टेंटिनोपल में ढाला गया था। अधिकारियों ने बताया कि सिक्के के एक तरफ यीशु को बाइबिल पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे में बिजैन्टाइन सम्राट बेसिल II और कॉन्स्टेंटाइन VII को दिखाया गया है, जो भाई थे, जिन्होंने एक साथ शासन किया था।
इस सिक्के को देखने के बाद एक्सपर्ट्स ने कहा कि जिस साइड ईसा मसीह की तस्वीर बनी हुई है। उसके नीचे लैटिन भाषा में एक वाक्य लिखा हुआ है, जिसका अनुवाद, ‘ईसा मसीह, शासन करने वालों का राजा’ है। वहीं, दूसरी तरफ सम्राटों की तस्वीरें बनी हुई है, उस पर ग्रीक भाषा में एक वाक्य लिखा हुआ है, जिसका अनुवाद– ‘बेसिल और कॉन्स्टेंटाइन, रोमन के सम्राट’ है।