मुंबई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है और उन्हें सबसे बड़ा गद्दार बताया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि अगर कोई सबसे बड़ा गद्दार है तो वह हैं उद्धव ठाकरे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल जोरों पर है। चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में है। 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले सियासी मैदान में सभी दल पूरी ताकत लगा रहे हैं।
आज अगर बाला साहेब होते तो मुझे चुनते, कार्यकर्ताओं को चुनते। उद्धव ठाकरे को सीएम बनना था इसलिए जब उन्हें मौका मिला तो वह पलट गए। बाला साहेब बार बार नहीं बनतें, बाला साहेब की नीति कुछ और इनकी नीति कुछ और है।
उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ‘कार्यकर्ताओं को पीछे कर के कोई बड़ा नहीं होता। कोई कार्यकर्ताओं को आगे बढाता है तो उद्धव को अच्छा नहीं लगता। उद्धव ठाकरे अब बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट नहीं कहते हैं। उन्हें वोट बैंक का डर है जो वोट बैंक अभी उद्धव ठाकरे के पास है, असल में वो कांग्रेस का है। शिवसेना का वोट बैंक हमारे पास है। हमने साबित कर दिया है कि असली शिवसेना कौन है।
एकनाथ शिंदे ने महायुति में अजित पवार को लेकर खबरों पर अपनी सफाई दी। अजित पवार की एनसीपी को लेकर खबरों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारे बीच में कोई लड़ाई नहीं है, लड़ाई तो महाविकास अघाड़ी में है। अजीत दादा को सब मालूम है कि महा विकास आधाड़ी विकास विरोधी है, इसलिए वो हमारे साथ हैं।