सुभाष चंद्रबोस चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्रों में स्कूल बैग वितरित कर मनाया स्पीकर बिरला का जन्मदिन

 

स्पीकर बिरला जी ने हाडौती को विश्वभर में गौरान्वित किया:- संदीप शर्मा

 

कोटा 5 दिसंबर-

लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला के जन्मदिन पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं नेता प्रतिपक्ष निगम दक्षिण विवेक राजवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में केशवपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुभाष चंद्रबोस चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा छात्रों को स्कूल बैग वितरित किये गये।

कार्यक्रम संयोंजक कुलदीप सिंह तलवार ने बताया विद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में एकत्रित कर स्कूल बेग वितरण कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा एवं जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी ने हाडौती की धरा को विश्वभर में गौरान्वित किया है। समाजसेवी, आमजन के दुख दर्द में हमेशा खडे रहने वाले, हाडौती में जन जन के लाडले महान व्यक्तित्व के धनी ह,ै ओम जी बिरला।

आज स्पीकर बिरला जी के जन्मदिन पर कोटा शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित, व्यापारीयों, समाजसेवीयों, विभिन्न समाजों, संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन, गायों को हरा चारा डालना जैसे अनेको सेवाकार्य किये जा रहे है। इसी कडी में आज केशवपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों को स्कूल बैग वितरित किये गये।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र राही, कार्यक्रम संयोजक कुलदीप सिंह तलवार, पार्षद भानुप्रताप सिंह गोड़, प्राचार्य रितु शर्मा, अध्यापक जीतेन्द्र सिंह हाड़ा, के के सिंह, दीपाँसू माथुर आदि उपस्थित रहें।

SHARE