बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का सरकार की योजना का स्वागत करता है आईसीसीआई- डॉ.कैलाश बिहारी सिंह, प्रेसिडेंट, आईसीसीआई

-पटना एयरपोर्ट का विस्तार की घोषणा का स्वागत करता है आईसीसीआई

नईदिल्ली-

इंटिएक्सलैंट चैबंर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री के द्वारा बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा का स्वागत किया है। प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

इंटिएक्सलैंट चैबंर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के प्रेसिडेंट डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के द्वारा बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं व्यावसायिक खेती का विकास भी होगा। डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि प्रदेश के उत्तर बिहार में मखाना का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है ऐसे में सरकार की इस योजना से कई तरह के व्यवसाय को आगे बढ़ायेगा।

डॉ. कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि बिहार में वेस्टर्न कोशी कैनाल परियोजना बनाया जाएगा इससे 50 हजार हेक्टर सिंचाई को फायदा होगा। यह स्वागतयोग्य कदम है सरकार की।

डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने कहा कि श्रमिकों के लिए ई श्रम पोर्टल की स्थापना की भी घोषणा की है इससे पिछले प्रदेश को भी इससे लाभ मिलेगा। बिहार में आईआईटी पर विशेष योजना की घोषणा भी स्वागत योग्य है। बिहार में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने की घोषणा भी स्वागत योग्य है इससे बिहार ही नहीं पूर्वी क्षेत्रों एवं पूर्वोत्तर में इसका विकास होगा।

आईसीसीआई के प्रेसिडेंट ने कहा कि सरकार ने खिलौना उद्योग को वैश्विक स्तर को बढ़ाने का जोर दिया है इससे एक नई तरह के रोजगार पैदा होंगे। कई ऐसे खिलौने हैं जिसका विकास करने की जरूरत है भारत में क्षमता है जिसका विकास होगा। गौरतलब है कि वित मंत्री ने बजट में कई घोषणाएं किए गए हैं। जिससे सबसे ज्यादा बिहार पर जोर है।

SHARE