नई दिल्ली।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की योजना का स्वागत करता है। इससे इस उद्योग में रोजगार तो बढेगा ही साथ ही भारत वैश्विक स्तर पर एक बड़े उद्योग के रूप में स्थापित होगा।
इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के डायरेक्टर मनोज दूबे ने वित्त मंत्री निर्मला सितारमण के द्वारा खिलौना उद्योग पर घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि देश में यह उद्योग काफी तेजी से बढ़ेगा। भारत में काफी क्षमता है। देश के छोटे छोटे शहरों में खिलौना उद्योग है जिसके विकास की जरूरत है।
मनोज दूबे ने कहा कि सरकार की घोषणा से खिलौना उद्योग में कई तरह के शोध होंगे। आज युवा और खासकर स्टार्ट अप में कई तरह के खिलौना का निजाद हुआ है इसमें और जोर पकड़ेगा। आईसीसीआई इस पर भी कार्य कर रहा है।
मनोज दूबे ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं व्यावसायिक खेती का विकास भी होगा। मनोज दूबे ने कहा कि प्रदेश के उत्तर बिहार में मखाना का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है ऐसे में सरकार की इस योजना से कई तरह के व्यवसाय को आगे बढ़ायेगा।
मनोज दूबे ने कहा कि बिहार में वेस्टर्न कोशी कैनाल परियोजना बनाया जाएगा इससे 50 हजार हेक्टर को फायदा होगा। यह स्वागतयोग्य कदम है सरकार की।
गौरतलब है कि वित मंत्री ने बजट में कई घोषणाएं किए गए हैं। जिससे सबसे ज्यादा छोटे उद्योग पर जोर है।