सिर्फ सुंदरता नहीं बल्कि नया जीवन भी देती हैं शीला, भिखारियों को भी फ्री में जेंटलमैन बना देती हैं। नागमंगला के चमलपुर गांव की रहने वाली शीला न सिर्फ एक ब्यूटीशियन हैं, बल्कि समाज सेवा की एक जीती जागती मिसाल भी हैं।
बी.जी. नगर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाने वाली शीला जब भी समय निकाल पाती हैं, वे नागमंगला, बेल्लूर और बी.जी. नगर के इलाकों का दौरा करती हैं। यहां उन्हें जो भी भिखारी या जरूरतमंद दिखता है, वे बिना किसी हिचकिचाहट के उनके बाल काट देती हैं, शेव कर देती हैं, उन्हें नहलाकर साफ कपड़े पहनने में मदद करती हैं। उनके इस प्रयास से इलाके के भिखारी और बेसहारा लोग साफ-सुथरे और आत्मसम्मान से भरे नजर आते हैं।
अगर कोई जरूरतमंद सहमत हो तो वे उसे चन्नरायपटना के मातृभूमि वृद्धाश्रम में भर्ती करवा देती हैं, जहां उन्हें सही देखभाल और रहने की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं, शीला स्वास्थ्य शिविरों में भी सहयोग करती हैं और जरूरतमंदों की स्वास्थ्य जांच करवाने में मदद करती हैं।