–टीबी उपचारित मरीज को पोषण राशि समय पर मिले : डॉ श्रीनिवाश शर्मा
–टीबी नहीं है लाइलाज समय पर जरूर करायें उपचार
लखीसराय।
जिले में टीबी बीमारी से उन्मूलन के लिए विभाग ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को ये निर्देश दिया है कि अपने -अपने क्षेत्र में इस बीमारी के जांच में तेजी लाएं, साथ ही जो लोग उपचारित हैं उनको पोषण राशि समय पर भुगतान किया जाय। इस क्रम जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ श्रीनिवाश शर्मा के द्वारा जिले के सभी सामुदायिक ,रेफरल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर निर्देश दिया गया है।
डॉ शर्मा ने बताया की समाज में जो लोग अनजाने या अन्य किसी कारण से इस बीमारी को नहीं पहचान पाते हैं। उन लोगों को चिन्हित कर जांच के लिए आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर लाने में सहायता प्रदान करें साथ ही अगर उस व्यक्ति के जांच में ये पाया जाता है वो की टीबी से ग्रसित है तो उसे दवा भी उपलब्ध करवानी है। उन्होंने बताया की इस बीमारी के प्रति समुदाय में जागरूकता लाने के लिए भी जरूरी कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।
डॉ शर्मा ने बताया कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक टीबी उन्मूलन अभियान है। जिस से राज्य के पूरे समुदाय को वर्ष 2025 तक टीबी -मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। इसको ध्यान में रखकर ही ये अभियान चलाया जा रहा है। टीबी की बीमारी को समाज से समाप्त करने लिए सभी को अपनी -अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। क्योकिं सामूहिक प्रयास से ही किसी भी समस्या या बीमारी से सामुदायिक स्तर पर हम हल कर सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने के साथ ये कहा है की इस अभियान लोगों से लोगों को को टीबी से बचाव व जागरूकता की जानकारी मिलने में आसानी होगी। जिसके कारण इस बीमारी के उन्मूलन में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
ये लक्षण दिखें तो करायें टीबी जांच :
• तीन माह या इससे अधिक समय से खांसी रहना, छाती में दर्द एवं कफ में खून आना
• कमजोरी व थका हुआ महसूस करना।
• वजन का तेजी से कम होना,
• भूख नहीं लगना, ठंड लगना, बुखार का रहना
• रात को पसीना आना