नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की टीम ने डेटिंग एप के जरिए लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को फंसाकर पैसे ऐंठने वाले साइबर क्रिमिनल को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने कंप्यूटर साइंस में एमटेक किया हुआ है।
यह आरोपी लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं को डेटिंग एप के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाता था। फिर उनसे धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसमें युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें, वीडियो और चैट मौजूद हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में युवतियों/महिलाओं के 410 से अधिक व्हाट्सएप चैटिंग के रिकॉर्ड मिले हैं। आरोपी के बैंक अकाउंट की जानकारी निकालने पर मालूम हुआ है कि उसके खाते से बीते 6 महीने की अवधि के भीतर 38 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है।