नई दिल्ली।
दिल्ली में मसक्कली से खतरा पैदा हो रहा है। इसे देखते हुए एमसीडी अलर्ट मोड पर आ गई है। अब दिल्ली में मसक्कली को बढावा, खाना देने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। यहाँ चौक-चौराहों से गुजरती गाड़ियों के ऊपर अचानक उड़ते कबूतरों के झुंड मिल जाते हैं। लोग इन्हें दाना डालते हैं। ये दिल्ली वालों के लिए कोई हैरत में डालने वाला नजारा नहीं है। लेकिन अब कबूतरों को दाना डालना आपको महंगा पड़ सकता है। क्योंकि अब एमसीडी ने सड़क, चौराहों पर कबूतरों और आवारा पशुओं को दाना, खाना देने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
एमसीडी ने इसकी शुरुआत कश्मीरी गेट के पास तिब्बती मार्केट, ईदगाह गोलचक्कर और पंचकुइंया रोड अंबेडकर भवन के पास से की है। जहां गोलचक्कर और सड़क के किनारे कबूतर से लेकर बाकी पशुओं को खाना खिलाना या दाना डालने से गंदगी फैलती है। गंदगी के अलावा कई जगहों पर जानवर ट्रैफिक में भी बाधा पैदा करते हैं।
ईदगाह सर्कल के आसपास ऐसे दो पॉइंटों पर आवारा जानवरों को और कबूतरों के लिए दाना और चारा डाला जाता है। यहां की साफ-सफाई कराने के बाद वहां एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। लाल किले के पीछे विजय घाट पर भी सफाई के बाद दाना बेचने वालों को हटा दिया गया है। इसके बावजूद जो लोग नहीं मान रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है। चारा-दाना डालने के लिए आने वाले लोगों के गाड़ियों के नंबर मौजूद निगम कर्मचारी अपने पास नोट कर लेता है, फिर ट्रैफिक पुलिस की मदद से वाहन मालिक का पता लगाकर चालान घर भेजा जा रहा है।