सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक

 

– घोड़ा और ऊंट की सवारी रहे बच्चों के आकर्षण
– सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक
मथुरा।  नवसंवत्सर 2082 के अवसर पर आयोजित मेले में सायं 5:30 बजे से आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बनाई गई शंख और वीणा की आकर्षक रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। रूप सज्जा प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम और मां दुर्गा में रूप में सजे नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को आकर्षित कर रहे थे। लोकगीत, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य की प्रतियोगिता में बहनों की प्रस्तुतियों पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गए।

बच्चों ने घोड़ा और ऊंट की सवारी का आनंद लिया, झूला झूले,चाट- पकौड़ी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं, पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी की। मेला में आने वाले सभी आगंतुकों का मुख्य द्वार चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया। सभी को प्रसाद स्वरूप नीम की कोंपल, मिश्री के दाने और गंगाजल भेंट किया गया। नवसंवत्सर बधाई कार्ड दिया गया।

मेला में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर नवसंवत्सर 2082 की शुभकामनाएं दी। मेला में स्टालों से जमकर खरीदारी हुई। इस अवसर पर मेला समिति पदाधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवक, भाजपा और हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में बच्चे, महिला और पुरुष उपस्थित रहे।

– नववर्ष मेला में विजयी प्रतिभागियों को मिला पर पुरस्कार

नवसंवत्सर 2082 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को मंच से पुरस्कृत किया गया। मेहंदी जूनियर वर्ग में प्रथम सौम्या कुशवाह, द्वितीय महक कुन्तल तृतीय सोनिया चौधरी रहीं, सीनियर वर्ग में प्रथम अनुराधाअग्रवाल, द्वितीय अल्फिया मुवीन, तृतीय यशिका गुप्ता रहीं। पोस्टर बनाओ जूनियर वर्ग में प्रथम प्रियागी कुमारी, द्वितीय नारायनी ठाकुर तृतीय गनिका तौमर रहीं, सीनियर वर्ग में प्रथम कामाक्षी सिंह, द्वितीय अपर्णा चौधरी, तृतीय अनुष्का कौशिक रहीं, रंग भरो जूनियर वर्ग में प्रथम पिवान सिंह, द्वितीय मुस्कान, तृतीय हेमंत कुमार रहे।

रंग भरो सीनियर वर्ग में खुश गुप्ता, द्वितीय गौरव पांडेय, तृतीय अनुराग कुशवाह रहे। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में प्रथम विदिता वार्ष्णेय, द्वितीय नर्मित अग्रवाल, तृतीय हिमांशी एवं वेदांत रहे। सीनियर वर्ग में अभय वशिष्ठ प्रथम, द्वितीय सौरभ वर्मा, तृतीय कनिष्का सोनी रहीं। निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम कुमारी उज्ज्वल, द्वितीय तनवी, तृतीय शालिनी चौधरी रहीं। सीनियर वर्ग में प्रथम यशी तवानियां, द्वितीय आशुतोष एवं तृतीय स्थान पर भूमि वार्ष्णेय रहीं।

रंगोली जूनियर वर्ग में प्रथम वेदांशी, द्वितीय आयुष सैनी, तृतीय अनुभूति रिया रहीं और सीनियर वर्ग में प्रथम नैतिक गोला, द्वितीय तुषार, तृतीय शबनम रहीं, रूप सज्जा में श्रीराम के स्वरूप में प्रथम कृष्णा, द्वितीय, जियास चौधरी, तृतीय शौरभ तौमर रहे। दुर्गा स्वरूप में प्रथम हिमांशी बंसल, द्वितीय पटी भगेल व प्रज्ञा पाल, तृतीय राध्या माहेश्वरी रहीं, लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम डा० सीमा मिश्रा, द्वितीय शिवम चौधरी, तृतीय नविनी, सामूहिक नृत्य में प्रथम अपूणी ग्रुप, द्वितीय यशिका, तृतीय सर्मिष्ठा रहीं। एकल नृत्य में प्रथम संस्कृति स्वर्णकार, द्वितीय निषिका भदान एवं तृतीय गणिका तोमर रहीं। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिताएं डा० दीपा अग्रवाल, हरवीर सिंह, योगेश कुमार, दीपेश श्रीवास्तव, एवं राजीव पाठक के निर्देशन में हुई। इस अवसर पर जमुना शर्मा, दीपा चतुर्वेदी, अनामिका दीक्षित, रजनी भट्ट, डा० रुचि अग्रवाल, सीमा यादव, वृषभान गोस्वामी, रविंद्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार शर्मा, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

SHARE