हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार और पटना साहिब के पूर्व सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राजनीति अपनी जगह है, चुनाव अपनी जगह हैं, यह मानवीयता राष्ट्रीय हित में है। आपात स्थिति में इतनी जल्दी मदद के लिए मैं आभार के साथ आपको और आपके लोगों को हमेशा की तरह सैल्यूट करता हूं।’
कभी बीजेपी में रहकर मंत्री ना बन पाने की पीडा में नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले शत्रुघ्न सिन्हा जब से कांग्रेस में गए हैं इन दोनों के प्रति उनका नजरिया बदल गया है। बिहारी बाबू के नाम से मशहूर वर्तमान में कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को सैल्यूट किया है। करॉना वायरस से प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीय छात्रों को लाने के लिए उन्होंने दोनों की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘चूंकि मैं स्पष्ट बोलने के लिए प्रसिद्ध या बदनाम रहा हूं, मैं आपकी, आपके PMO और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करता हूं। मैं एयर इंडिया और उसके क्रू की भी सराहना करता हूं जो चीन के वुहान से हमारे बच्चों और छात्रों को निकालने के लिए वहां गए।
श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘राजनीति अपनी जगह है, चुनाव अपनी जगह हैं, यह मानवीयता से भरा कार्य राष्ट्र हित में है। आपात स्थिति में इतनी जल्दी मदद के लिए मैं आभार के साथ आपको और आपके लोगों को हमेशा की तरह सैल्यूट करता हूं।’
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार में नजर अंदाज किए जाने की वजह से बागी रुख अख्तियार कर लिया। वह लंबे समय तक लगभग हर फैसले पर पीएम की आलोचना करते रहे। उनका कहना था कि बीजेपी पर दो लोगों ने कब्जा कर लिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए। बाद में वो पत्नी को भी चुनाव मैदान में ले आये थे।
अवसरवादी राजनीति में दोनो ने अलग अलग पार्टी से चुनाव लडा और दोनो ही बुरी तरह हार गये।
अब मानवता के नाते सैल्यूट कर रहे है।