बरेली में बाहर से गये लोगों को सैनिटाइजेशन से नहलाया।
तरंगन्यूज: बरेली: आशीष गुप्ता।
यूपी के बरेली में दिल्ली से गए कुछ मजदूरों को सैनिटाइजेशन से नहलाया गया, जिसके लिए नैशनल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं हम आपके लोक डाउन का स्वागत करते हैं लेकिन कुछ गरीब लोगों ने सैनिटाइजेशन से नहलाने की मुझे फेसबुक और व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी है। जिसके लिए मैं उन दोषी अधिकारियों के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूं।
श्री के के शर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी भवन में जो कार्यालय बना रखा है, जो कमिश्नर की देखरेख में है वहां फोन करने पर कोई फोन नहीं उठाता है। इसलिए भी कुछ लोगों को परेशानी हो रही है। यू पी में सभी मजदूरों को वापस बुलाने का आपका निर्णय सराहनीय है।हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन उनके घरों तक उन्हें सुरक्षित पहुंचाना और उनके गांवों में यह रोग ना फैले इसके लिए भी हम आप से प्रार्थना करते हैं कि उनकी व्यवस्था उनके गांवों में की जाए, ताकि वहां किसी तरह की बीमारी ना फैले। ये सब लोग सुरक्षित रहें। अपने-अपने घर सुरक्षित पहुंच जाएं ऐसी व्यवस्था की आप से सहयोग की मांग करते हैं।