विदेश से आए लोगों का लिया गया सैंपल

पहले 10 लोगों की हुई जांच, रिपोर्ट निगेटिव

डीएम ने सिविल सर्जन को लिखा था पत्र

भागलपुर, 03 अप्रैल-

कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इस कड़ी में 18 मार्च तक विदेश से भागलपुर आए लोगों की जांच के लिए गुरुवार को सैंपल लिया गया। संबंधित लोगों से संपर्क कर सैंपल देने के लिए बुलाया गया। सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।

आपदा प्रबंधन विभाग ने 10 मार्च के बाद विदेश से भागलपुर आए 143 लोगों की सूची उपलब्ध करायी थी। उसमें से 18 मार्च तक आए 50 लोगों के सैंपल की जांच करने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद पहले के आदेश में सुधार करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने की जगह संबंधित लोगों की रोज ट्रैकिंग करने को कहा। इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने फिर विदेश से आए लोगों के सैंपल की जांच कराने का निर्देश दिया। इसे लेकर डीएम प्रणव कुमार ने सिविल सर्जन विजय कुमार सिंह को पत्र भेजा। सिविल सर्जन को गुरुवार तक जांच की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में पूर्व में जारी निर्देशों का भी हवाला दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम फैजान अशर्फी ने बताया कि 50 लोगों में से 18 दूसरे शहरों में चले गये हैं। दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों की जानकारी संबंधित सरकार को मुख्यालय के माध्यम से भेजी जा चुकी है। बचे लोगों में 10 लोगों का सैंपल सोमवार को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। एक व्यक्ति का बुधवार को सैंपल लिया गया है। 13 अन्य लोगों से संपर्क कर सैंपल देने के लिए बुलाया गया था, जिसका सैंपल लिया गया। बचे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है। पता चलने के बाद उनका भी सैंपल लिया जाएगा। पता में केवल मोहल्ला का नाम होने के चलते भी परेशानी हो रही है। जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।

SHARE