-ऐसे अफवाहों से लोगों को बचने की जरूरत
-अभी तक कोरोना वायरस की दवा नहीं हो सकी है तैयार
भागलपुर, 9 अप्रैल:
कोरोना वायरस का संक्रमण वैश्विक स्तर पर फैल गया है। भारत भी इसकी चपेट में आ गया है। दुनियाभर के चिकित्सक इसकी दवा तैयार करने में लगे हैं, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। ऐसे में कुछ भ्रांतियां हैं, जो समाज में फैल गई हैं। बहुत लोग यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि नशे का सेवन करने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होते हैं। धूम्रपान या अल्कोहल का सेवन कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। यह पूरी तरह से गलत है। ऐसा सुनकर लोग नशे का सेवन भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही जो लोग नशा करते हैं, वह इसे छोड़ने के बजाय और इसकी जाल में फंस सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि इन बातों में नहीं जाकर हमें एहतियात बरतना चाहिए।
धूम्रपान से हर साल लाखों लोगों की होती है मौत:
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के आइसोलेशन वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ. हेमशंकर कहते हैं कि धूम्रपान करने से किसी भी तरह से कोरोना वायरस से बचाव में मदद नहीं मिलती है। हर साल देश में लाखों लोगों की धूम्रपान करने से मौत होती है। धूम्रपान करने से दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है और ऐसे लोगों में कोरोना वायरस फैलने का डर ज्यादा रहता है। इसलिए भूल से भी ऐसा करने की नहीं सोचें। हां, अगर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना चाहते हैं तो हाथ धोने के लिए अल्कोहल बेस्ड हैंडवाश या सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
अफवाहों से रहें सावधान:
वहीं जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल कहते हैं कि धूम्रपान, शराब या किसी भी तरह का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकार होता है। इस तरह की अफवाह में यकीन नहीं करना चाहिए कि तम्बाकू सेवन से कोरोना से बचा जा सकता है। खासकर युवावर्ग के लोग इस तरह की बातों में आकर नशा का सेवन करने लगते हैं। उन्हें सचेत रहने की जरूरत है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को परहेज करना चाहिए। घर से जरूरत पड़ने पर ही निकलना चाहिए। अगर नहीं निकलना पड़े तो ज्यादा अच्छा है।