सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक घर में मौजूद सदस्यों की होगी कोरोना जांच
लखीसराय, 15 अप्रैल:
जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड में कोविड 19 के संक्रमण को रोकथाम के लिए टास्क फोर्स व कोविड 19 फॉर्म के सथ डोर टू डोर सर्वे का काम किया जायेगा. यह काम वृहस्पतिवार से शुरू होगा. इस संबंध में जिलाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति ने सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकरी, सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये हैं. इन पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र के माध्यम से कहा गया है कि लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंउ के पटेलपुर गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित एक महिला वर्तमान में ठीक होकर होम कोरेंटाइन में रह रही है.
सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत पाये गये कोरोना संक्रमित महिला के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सूर्यगढ़ा प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों, वार्डों,गांवों, टोलों व कस्वों में रहने वाले लोगों के घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों का सर्वे कर इस बात के लिए सुनिश्चित होना आवश्यक है कि उनके घर में कोई भी सदस्य कोरोना का संदिग्ध मरीज न हो, अथवा किसी भी सदस्य में कोरोना संक्रमण से संबंधित लक्षण नहीं दिख रहे हों. सर्वे का काम 23 अप्रैल तक होगा. और इस अवधि में सर्वे कार्य पूरा कर विभाग से प्राप्त फॉर्म जमा कराना अनिवार्य है.
आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी गयी सर्वे की जिम्मेदारी:
सूर्यगढ़ा प्रखंड के सभी पंचायतों के संंबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका को सर्वे के काम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सर्वे कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर नोडल अधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे. सर्वे कार्य के लिए राज्य द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं. इसमें तीन स्तरों पर सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाना है. कोविड 19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भरेंगे.
कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जायेगा. सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जायेगी. संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों को चिन्हित किया जायेगा. मरीजों की विवरणी प्राप्त करने का कार्य अभियान सर्वे के प्रथम दिन तथा छठे दिन किया जायेगा तथा तदनुसार प्राप्त किये गये सूची का सत्यापन कर संदिग्धों की सूची तैयार की जायेगी. इसके बाद यह सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है.