-स्वास्थ्य विभाग ने 77 टीमों का किया है गठन
-स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण मिलने पर सैंपल लिया जाएगा
भागलपुर, 16 अप्रैल:
नवगछिया प्रखंड में गुरुवार से घर-घर जाकर कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की 77 टीमें घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। स्क्रीनिंग में लक्षण मिलने पर जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। पहले दिन किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
पहले नवगछिया में कोरोना का एक मरीज मिला था। अब वह स्वस्थ है। इसके बावजूद प्रशासन कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि टीम में आशा, एएनएम आदि को रखा गया है। आठ दिन में स्क्रीनिंग पूरी करने का निर्देश दिया है। सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान खांसी, सर्दी और बुखार आदि की जानकारी ली जाएगी। स्थानीय प्रशासन स्क्रीनिंग में सहयोग कर रहे हैं।
पल्स पोलियो की तरह घर-घर होगी जांच:
कोरोना से बचाव के लिए नवगछिया के सभी लोगों की जांच पल्स पोलियो की तरह घर-घर जाकर की जा रही है। सुपरवाइजर घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान अगर किसी आदमी को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी, खांसी होगी तो उनका नमूना लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा। अगर किसी को साधारण बुखार, सर्दी-खांसी होगी तो उसे घर पर ही दवा दे दी जाएगी। आठ दिनों में जांच कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
नवगछिया में 20 लोग हैं क्वारंटाइन में:
नवगछिया बाजार में कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में स्क्रीनिंग की जा रही है। इस समय अनुमंडल अस्पताल के क्वारंटाइन में 20 लोग हैं। इनमें से 14 लोगों की रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। अगर सभी 14 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन सभी को मुहर लगाकर होम क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।