आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में किया जा रहा कार्य
लखीसराय, 28 अप्रैल: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला में प्रशासनिक स्तर पर पूरी मुस्तैदी से काम किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमलोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने व मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के सभी उपायों को अपनाने के साथ कोविड 19 संक्रमण के परिपेक्ष्य में लागू वर्तमान लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन कैंप बनाये गये हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को क्वारंटीन कैंप की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
क्वारंटीन कैंप की उपलब्ध करायी जायेगी सूची:
जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के भेजे गये पत्र के आलोक में जिला प्रशासन को संबंधित मामलों की सूची उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया राज्यों से बिहार राज्य के प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों के बिहार आने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. इस स्थिति में इन लोगों को प्रखंड स्तरी क्वारंटीन कैंपों में रखने के लिए इनके भोजन, आवासन, सुरक्षा निगरानी, स्वास्थ्य जांच एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जानी है. इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित थानाध्यक्ष के साथ स्थल निरीक्षण कर प्रखंड स्तर पर चिन्हित क्वारंटीन कैंप की सूची आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा गया है.
आशाओं के माध्यम से हो रहा डोर टू डोर सर्वे:
विभिन्न राज्यों में नौकरी के लिए गये हजारों प्रवासी कामगार इस जिला के निवासी हैं. लॉकडाउन के हालात में कई लोग अभी भी अपनी अपनी जगहों पर फंसे हुए हैं. वहीं हाल ही में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर अपने जिला पहुंचने की सूचना भी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है. कई इलाकों में प्रवासी कामगारों को होम क्वारंटीन में रखा गया है. इसके साथ ही जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कई पंचायतों में आशाओं के माध्यम से डोर टू डोर स्क्रीनिंग का भी काम किया गया है