तरंग न्यूज़: ट्रेडिशनल हेल्थ केयर प्रैक्टिशनर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड, न्यू दिल्ली, भारत के तत्वावधान में मानव के स्वास्थ्य से संबंधित कुछ अद्भुत कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जो मानव को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रखने में सहायता करेंगे। वैसे भी इस कोरोना काल में मानव अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुआ है। अगर यह जागरूकता निरंतर नहीं रही तो हम अपने स्वस्थ जीवन से वंचित रह जायेंगे।
मीडिया के बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि 3 मई, 2020 के बाद भी लॉक डाउन चलेगा। इसलिए हमको 9 -13 नवम्बर, 2020 तक दिल्ली में होने वाले प्रस्तावित “विश्व स्वास्थ्य मेला 2020” की तैयारी को पूरे उत्साह के साथ जारी रखना है।
26 अप्रैल 2020 को विडियो/ फोन कांफ्रेंसिंग से पुनः राष्ट्रीय बैठक का सफल आयोजन हुआ। सभी सहभागियों का बहुत- बहुत धन्यवाद, आभार ।
देश में लाक डाउन समाप्त होते ही न्यूनतम 5 लाख पंजीकृत पारंपरिक चिकित्सकों/ सदस्यों के साथ इस अभियान की शुरुआत प्रत्येक गांव से करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस अभियान की शुरुआत हेतु World Integrated Traditional Healthcare Foundation (WITHF) द्वारा Rs.11.00 लाख – Traditional Healthcare Practiceners Cooperative Ltd. के खाते में देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
आशा है, आप सभी साथियों का तन-मन-धन से भरपूर सहयोग मिलेगा।
Please be active and add/refer daily at least 10 Traditional Healthcare Practiceners/ Workers (THP/ THW) from your State for joining this proposed THPC “Traditional Healthcare Precticeners Cooperative Ltd.
सादर, डॉ 0 राजेन्द्र बानप्रस्थी