स्वस्थ हुए दोनों व्यक्ति को ताली बजाकर दी गयी विदाई
3 और मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
भागलपुर, 3 मई
11 दिनों से मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 में से 2 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। इनमें 1 मायागंज अस्पताल में पीजी की पढ़ाई कर रहा छात्र व दूसरा बांका जिले के शंभूगंज का रहने वाला है।
इनके अलावा जांच के लिए दोबारा भेजे गये कोरोना के 3 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि बांका जिले के ही एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज की रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक इस अस्पताल में भर्ती हुए कुल कोरोना के 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं।
पीजी छात्र की दोबारा जांच रिपोर्ट रविवार सुबह में आयी, जबकि बांका के शंभूगंज निवासी युवक की जांच रिपोर्ट दोपहर साढ़े तीन बजे आई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने बताया कि दोनों का एक्सरे, शुगर, बीपी व ईसीजी जांच में सब कुछ सामान्य पाया गया। यूनिट इंचार्ज डॉ. अविलेष कुमार ने दोनों का डिस्चार्ज स्लिप बनाया। पीजी डॉक्टर को जहां दोपहर बाद साढ़े 12 बजे अस्पताल से छुट्ठी मिली, वहीं शंभूगंज के युवक को रविवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। दोनों को हिदायत दी गई है कि वे अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहें। दोनों युवक जब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकले तो उस वक्त आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ व हेल्थ मैनेजर ने ताली बजाकर विदा किया। मौके पर डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. ममता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हौसलों ने दिलाई कोरोना से जंग में जीत
कोरोना से जंग जीतने वाले पीजी छात्र ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव होने के बाद वे थोड़ा नर्वस हो गये थे, लेकिन बाद में जब उनकी जांच में फेफड़ा, ह्रदय, बीपी, शुगर सही ढंग से काम करता पाया गया तो कोरोना से लड़ने का हौसला मिल गया। लोगों से अपील है कि सामाजिक दूरी का पालन करें। वहीं शंभूगंज के युवक ने कहा कि जैसा उन्होंने झेला, वैसा दिन किसी को नहीं देखना पड़े। अस्पताल में भर्ती होते वक्त जिंदगी की आस टूट गयी थी, लेकिन यहां के डॉक्टर-नर्सों के व्यवहार व हौसला आफजाई ने मन में जीने की उम्मीद जगा दी।