रमेश जुगलान: मुम्बई ब्यूरो ।
फिल्म प्रोड्यूसर और भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत शर्मा ने प्रतिभावन और उभरते कलाकार सुशांत सिंह के आत्महत्या पर सवाल खडे करते हुए मांग की है कि फिल्म इंण्डस्ट्री और अंडरवल्र्ड माफिया के बीच रिश्तों की जांच होनी चाहिए। एक जमाना था जब डी कंपनी के नाम से विख्यात अंडरवल्र्ड माफिया दाउद इब्राहिम का बाॅलिवुड पर दबदबा था। फिल्मों के निर्माण में लगने वाले पैसे का अधिकांश डी कंपनी की ओर से ही दिया जाता था। लेकिन दाउद के पाकिस्तान चले जाने के बाद कुछ काल के लिए इसमें परिवर्तन हुआ लेकिन आज फिर किसी न किसी रूप में बालिवुड और अंडर वल्र्ड के संबंध फिर बने हुए है जिसके कारण आए दिन प्रतिभावन कलाकारों को अपनी जान गंवानी पड रही है।
फिल्म प्रोड्यूसर रंजीत शर्मा ने कहा कि सुशांत की आत्महत्या के बाद जानी मानी अभिनेत्री रविना टंडन, कंगाना राणावत सहित कई फिल्मी हस्तियों ने इसे हत्या बताया है। रविना टंडन की इस बात को सिरे से नकारा नहीं जा सकता कि बालीवुड में कोई गैंग, गिरोह सक्रिय है जो कि छोटे शहरों से बडे सपने लेकर आने वाले प्रतिभावान कलाकारों को इंडस्ट्री में पैर जमाने नहीं देता। यह गैंग फिल्मी परिवारों से बाहर के कलाकारों को फिल्मों से निकलवाने, उन्हें काम नहीं मिलने देने के लिए सक्रिय रहती है। सुशांत को हाल ही पानी फिल्म से निकलवा दिया गया था। बडे प्रोडेक्शन हाउसों पर दबाव बनाया जाता है कि परिवारों के बाहर के कलाकारों को नहीं लिया जाए।
रंजीत शर्मा ने अपने बयान में कहा कि कभी दाउद इब्राहिम के कहने पर ही फिल्मों के लिए कलाकार तय किए जाते थे, दाउद के कहने पर ही फिल्म की स्टोरी लिखी जाती थी और साथ ही बालीवुड का उपयोग दाउद ड्रग, प्रोपर्टी और हवाला जैसे कार्यो में भी करता था। अब चूंकि दाउद पाकिस्तान में है लेकिन दुबई में वह नियमित आता रहता है और बालीवुड के दुबई जाने वाले फिल्मी हस्तियों से उसके संपर्क आज भी बने हुए है। रंजीत शर्मा ने इस बारे में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि बालीवुड और अंडरवल्र्ड माफिया के संबंधों की सीबीआई से नए सिरे से जांच करवाई जाए।