विश्व मित्र परिवार 1 से 31 जुलाई तक वन महोत्सव मनायेगा – गुरुजी भू

 

फलदार वन महोत्सव: सबसे पवित्र संकल्प

*विश्व मित्र परिवार ने इस कोरोना संकट काल में भी सबसे पवित्र कार्य वन महोत्सव 1 से 31 जुलाई तक मनाने का निर्णय लिया है। विश्व मित्र परिवार के संस्थापक भारत भूमि पर 11 करोड़ वृक्षारोपण करने का संकल्प ले चुके। जिसके अंतर्गत देश के कोने कोने से लोग जुड़ कर अपने अपने हिस्से के पेड़ लगाकर इसमें सहयोग कर रहे हैं। अब 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संस्था के कार्यकर्ता *वन महोत्सव* मनाने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन है, लोग बाहर कम ही निकल रहे हैं। भीड़ एकत्र नहीं की जा सकती इसलिए सब अपने गांव, अपने मोहल्ले में, अपनी कॉलोनियों, अपने क्षेत्र में, अपने पार्क में कहीं भी एक या एक से अधिक वृक्षारोपण करके आप हमें सूचित करेंगे। जानकारी फोटो सहित भेजें ताकि आपका नाम इस 11,00,00,000 वृक्षारोपण के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा सके। आपके सहयोग से यह वृक्षारोपण की संख्या अति शीघ्र पूरी होगी। सभी साथी अपने अपने हिस्से की भूमिका निभाएंगे। इस महाअभियान से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी जुुुुुुुड़ सकता है।

विश्व मित्र परिवार का फलदार वन महोत्सव अभियान 1 से 31 जुलाई

विनम्र निवेदन:

*प्रति व्यक्ति, प्रति वर्ष, हर उत्सव एक वृक्ष लगाना ही चाहिएं।*

विश्व मित्र परिवार के संस्थापक श्री गुरुजी भू ने सभी देशवासियों से विनम्र निवेदन करते हुएं कहा कि हमें प्रति व्यक्ति, प्रति वर्ष, हर उत्सव एक वृक्ष लगाना ही चाहिएं। 11 करोड वृक्षारोपण के अंतर्गत आप सभी से अनुरोध है कि इस वन महोत्सव में अपने परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, सभी उत्सव के नाम के एक या अधिक वृक्ष लगाना चाहिए।

हमारी पहली प्राथमिकता फलदार वृक्ष, फिर औषधीय वृक्ष, औषधीय पौधे और साथ में बहु उपयोगी पौधे या वृक्ष लगाना है। छोटे पौधे लगेंगे तभी वह वृक्ष बनेंगे। इस तरह के वृक्षारोपण से हमारे देश में उन्नति होगी। खुशहाली आएगी। फलों की वर्षा होगी, घर घर में फल वर्षा और धन वर्षा हमारा भरपूर प्रयास है। हम चाहते हैं कि निकट भविष्य में कोई भी बच्चा बिना फल के ना रहे।  आने वाले समय में सभी बच्चों को फल मिलेंं। पार्कों में, गलियों में, सड़कों के किनारे फलदार वृक्ष होने ही चाहिए। फलदार व औषधीय वृक्ष हर गली में होने ही चाहिए ताकि सभी बच्चों को फल खिलाये जा सकें। जड़ी बूटी और औषधियों के लिए लोगों को परेशान ना होना पड़े। उनके आसपास ही जड़ी-बूटी मिल जाए। फल मिल जाएं। बच्चों को गरीब से अमीर तक सभी बच्चों को खाने के लिए ताजे फल मिल सकें। फलदार पेड़ भी आजकल हाइब्रिड आ गए हैं। कम आयु में ही बहुत सारे फल वह देने लगते हैं। इसलिए उसी तरह के पेड़ लगे। उसी तरह का वृक्षारोपण हो ताकि आने वाले समय में सर्वाधिक फलदार, औषधीय, लकडी तथा बहुपयोगी पेड दिखाई देने लगें। इसलिए इस वन महोत्सव में हम फलदार वन महोत्सव मनाए ताकि फलदार पेड़ लगे जगह-जगह पर, गली गली में, कोने कोने पर, सड़कों के किनारे पर, पार्कों में भी जब फलदार पेड़ होंगे तो सबके लिए फल उपलब्ध होंगे। सबको सस्तेे फल खाने को मिलेंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 

 

 

व्यर्थ पडी भूूूमि का सदुुुपयोग  हो

व्यर्थ पडी भूूूमि पर फलदार, औषधीय, बहुपयोगी वृक्षारोपण होना चाहिए। एसा विशेष वृक्षारोपण हो ताकि देश में समृद्धि आ सके। लोग स्वस्थ रह सकें। इस तरीके का ये एक मात्र महाभियान है। इससे जुड़ कर लोग गौरवान्वित महसूस करें ऐसे हमारा प्रयास है।

 

कैसे जुडे़ ?

सर्वप्रथम संस्था की वेबसाइट vishvparivar.org पर जाकर अपना पंजीकरण करें। फिर अपना वृक्षारोपण करते हुएं चित्र, उस वृक्ष को कहां लगाया उस स्थान का नाम, अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी भेजने का कष्ट करें, ताकि उस 11 करोड़ वृक्षारोपण में आपके वृक्षों की भी गिनती हो सकें। सभी पेड़ लगाने वालो को प्रशस्तिपत्र भी दिया जाता है।
इस महाभियान से आज ही जुडे़। अभी संकल्प ले, अभी पंंजीकरण करें।
www.vishvparivar.org

SHARE