कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए बरती जा रही सतर्कता

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मी लगाए रहते हैं मास्क और ग्लव्स
इलाज को आने वाले मरीजों से मास्क पहनने की अपील
भागलपुर, 30 जून
कोरोना को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मायागंज  व सदर अस्पताल में तो एहतियात बरती ही जा रही है, साथ ही जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी इसे लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. यहां पर आने वाले मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. साथ ही वहां पर तैनात कर्मी ड्यूटी के दौरान हमेशा मास्क और ग्लब्स लगाए रहते हैं. समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते हैं.
 शाहकुंड में बरती जा रही विशेष सावधानी: दरियापुर और शाहकुंड   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लेकर तो सावधानी  भर्ती ही जा रही है. साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी विशेष ख्याल रखने को कहा जा रहा है. प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह का कहना है कि सावधानी से ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि हमेशा मास्क पहने और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि दरियापुर और शाहकुंड में संदिग्ध मरीजों के सैंपलिंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. वहां पर तो विशेष सावधानी रहती हैं. ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों को भी मास्क लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल समय-समय पर करने के लिए कहा जाता है. यहां पर किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश नहीं है.
 नाथनगर में मरीजों को भी उपलब्ध कराया जा रहा है मास्क: नाथनगर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों एवं परिजनों को भी मास्क दिया जा रहा है. यहां पर भी संदिग्ध मरीजों के सैंपल के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. वही ओपीडी में कार्यरत कर्मी मास्क और ग्लब्स लगाए रहते हैं. प्रभारी डॉक्टर अंजना कुमारी ने कहा कि हमलोग लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि स्वच्छता का ख्याल रखें. साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहने. घर के आसपास स्वच्छता का ख्याल रखें. कोरोना के मरीज या फिर संदिग्ध के आसपास पूरी तरीके से  मास्क और कवर लगाकर रहे.
 सबौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
मरीजों का रखा जा रहा विशेष ख्याल: यहां आने वाले मरीजों को  मास्क और सैनिटाइजर दिया जाता है. उसके बाद अंदर आने की इजाजत है. पीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुभ्रा वर्मा का कहना है कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यहां कार्यरत कर्मी तो एहतियात बरत ही रहे हैं. यहां पर आने वाले मरीजों को भी सतर्क रहने के लिए कहा जाता है. उनका कहना है कि यहां कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए और ओपीडी में इलाज कराने वालों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. इसलिए यहां पर कोरोना के संक्रमण का किसी तरह का खतरा नहीं है.
इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं:
• जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
• जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
• यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें
इन बातों का रखें खास ध्यान:
• छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
• बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
• खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
• बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.
कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें.
अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें
SHARE