कोविड-19 के दौर में सुरक्षा के साथ हो रहा है टीकाकरण

लखीसराय: कोविड-19 महामारी के दौर में भी सरकार हर लोगों के सुरक्षा को लेकर पुरी तरह सजग है। ताकि किसी भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझना ना पड़े।

इसके लिए सभी ऑगनबाड़ी केंद्र व अन्य जगहों पर शिशु व गर्भवती महिलाओं का होने वाले टीकाकरण अभियान में गति देने के लिए कोरोना से बचाव का ख्याल रखते हुए पूरी सतर्कता के साथ टीकाकरण अभियान को तेज कर दी गई है.

जिसे सफल बनाने को लेकर एएनएम, आशा, ऑगनबाड़ी सेविका समेत अन्य स्वास्थ व इनसे जुड़े कर्मी द्वारा जिले भर में पूरे उत्साह व सुरक्षा के साथ गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।

ताकि इस अभियान से एक भी गर्भतवती वंचित ना हो एवं शत-प्रतिशत महिलाओं व शिशु का ससमय टीकाकरण हो।

ससमय टीकाकरण कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को की जा रही है जागरूक 

ससमय टीकाकरण कराने को लेकर स्वास्थ कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को जागरूक किया जा रहा है

एवं घर-घर जाकर ऐसे महिलाओं को टीकाकरण के लिए केंद्र पर आने को लेकर प्रेरित भी किया जा रहा है। दरअसल गर्भवती महिलाओं द्वारा ससमय टीकाकरण नहीं कराने से जच्चा-बच्चा दोनों पर भारी पड़ सकता है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया 0 से 05 वर्ष के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने को लेकर एएनएम एवं आशा को जरूरी निर्देश दिए गए हैं

एवं गर्भवती महिलाओं को जाँच के लिए अस्पताल लाना भी सुनिश्चित करने को कहा गया है।ताकि सुरक्षित प्रसव के साथ-साथ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है ख्याल 

टीकाकरण के दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, ताकि टीकाकरण के लिए आने वाले गर्भवती महिलाओं व शिशु को किसी प्रकार का परेशानियाँ नहीं हो।

इसके अलावे स्वास्थ कर्मियों को लगातार सेनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग समेत कोविड-19 से वचाव को लेकर अन्य एहतियात बरत रहे हैं। साथ ही आने वाले महिलाओं को भी उक्त सभी वचाव के तरीके का पालन करा रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दी जा रही है जानकारी

टीकाकरण के दौरान स्वास्थ कर्मी द्वारा गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस से वचाव को लेकर आवश्यक जानकारियाँ भी दी जा रही है।

जिसमें महिलाओं को मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग,भीड़-भाड़ वाले जगह से बचने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, लगातार हाथ धोने या सेनेटाइज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि की जानकारी देकर पालन करने के लिए प्रेरित की जा रही है।

इस तरह बरती जा रही है सतर्कता

टीकाकरण के दौरान संक्रमण से पूरी तरह सतर्कता भी बरती जा रही है। कर्मी फेस मास्क, लगातार सेनेटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग ख्याल रखते हुए अन्य वचाव से संबंधित उपायों का पालन कर रहे हैं।

SHARE