सीआरपीएफ काफिले पर हमला, 44 जवान शहीद, तरंग समूह ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांंजलि

जम्मू।

कश्मीर वादी के पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए एक कार बम विस्फोट तथा एक बड़े आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 44 जवान शहीद हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि अन्य घायल 20 जवानों की दशा नाजुक है। आधिकारिक तौर पर समाचार भिजवाए जाने तक कार बम विस्फोट में 21 मौतों की पुष्टि की गई थी। श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर स्थित अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों ने केरिपुब के एक काफिले पर हमला किया है। इस हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किए गए हैं। पुलवामा के इस आतंकी हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर अवंतिपोरा के लेथिपोरा- गरीपोरा के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों द्वारा हमला किया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने इस इलाके में पहले हाइवे पर लगाई आईईडी में ब्लास्ट किया और फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर ऑटोमैटिक हथियारों से जबरदस्त गोलीबारी की। हालांकि जैश-ए-मुहम्मद नामक आतंकी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि यह एक कार बम फिदाइन हमला था जिसे गुंडी बाग पुलवामा के आदिल अहमद ने अंजाम दिया और उसने अपने आपको भी उड़ा लिया था। फिलहाल अधिकारी इसके प्रति कुछ अधिक बोलने से कतरा रहे थे।

इस हमले में सीआरपीएफ का वाहन भी चपेट में आ गया और हमले में 20 जवान गंभीर रूप से घायल हुए। इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के अस्पताल में शिफ्ट करने का काम शुरू किया गया, लेकिन अस्पताल में ले जाते वक्त 15 जवान शहीद हो गए। जबकि 6 अन्य ने अस्पातल में दम तोड़ दिया।

इस हमले की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलवामा में मौजूद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की अन्य कंपनियों को अवंतिपोरा भेजा गया। आतंकी वारदात के बाद सेना ने फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ट्रैफिक बंद करते हुए अवंतिपोरा और आसपास के इलाकों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसके अलावा पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और श्रीनगर जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। हमले में घायल जवानों का इलाज लगातार जारी है और एजेंसियों के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

तरंग समूह इस कायरतापूर्ण घिनौनी हरकत की कडी निन्दा करता है।

हम बहुत ही दुखद! पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सभी सैनिकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि💐 भगवान उनकी आत्माओं को शांति प्रदान करे और इस महान दुःख को सहन करने की हम सभी के परिवार वालों को शक्ति दे ।🙏कश्मीर हमले में शहीद सभी वीर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
शत शत नमन 😥😥😭😭

💐💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🙏

SHARE