संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना जांच की गति तेज

घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता लोगों की कर रही कोरोना जांच
त्यौहार व चुनाव को लेकर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग का फैसला

बांका, 19 अक्टूबर।
त्यौहार और चुनाव को लेकर बढ़ रही भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर जांच की गति तेज कर दी गई है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं।
कोरोना जांच की गति हुई तेज
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग त्यौहारी सीजन और चुनाव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। लोगों में किसी प्रकार कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है कोरोना जांच की गति तेज कर दी गई है । इससे कोरोना का संक्रमण कम होगा, साथ ही इसकी चेन भी टूटेगी।

बूथ पर आशा कार्यकर्ता वोटरों को कराएंगी हैंड सैनिटाइज:
डॉ चौधरी ने बताया के बांका में 28 अक्टूबर को वोटिंग है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है। मतदान के दिन बूथ के बाहर आशा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगी। वह मतदान के लिए आने वाले लोगों के हाथ सैनिटाइज करवाएंगी। साथ ही वोटरों को एक ग्लब्स भी मुहैया कराएंगी। मतदाता वोट डालने के बाद ग्लब्स को बूथ के बाहर रखे डस्टबिन में डाल देंगे। मेडिकल कचरा के डिस्पोजल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों में इससे संक्रमण नहीं फैले।

तापमान सौ डिग्री से अधिक होने पर लोगों को रोका जाएगा:
डॉ चौधरी ने बताया कि वोट डालने के लिए आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान अगर किसी के शरीर का तापमान 100 डिग्री से अधिक रहेगा तो उसे वहीं पर रोक दिया जाएगा। 20 मिनट के बाद फिर से उसकी जांच की जाएगी। दूसरी बार भी जांच में अगर उसका तापमान 100 से कम नहीं होगा तो उसे संदिग्ध कोरोना मरीज माना जाएगा।

संदिग्ध कोरोना मरीजों के लिए अलग से वोटिंग की व्यवस्था:
डॉ चौधरी ने बताया कि संदिग्ध कोरोना मरीजों के लिए अलग से वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी। आखिर 1 घंटे में सिर्फ कोरोना के संदिग्ध मरीज ही अपना वोट डालेंगे। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर उनसे मतदान करवाएंगे। मतदान के बाद इन सभी संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी।

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

SHARE