वार्ड 79 में काला पानी, जनता त्रस्त, आप नेता व अफसर मस्त – मनोज कुमार जिन्दल

श्री मनोज कुमार जिन्दल से तरंग सवांददाता की विशेष वार्ता।

सदर विधानसभा के वार्ड नंबर 79 क्षेत्र की जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है और दूसरी तरफ AAP नेता गण व अफसर मस्त हैं। घोटलों पर धोटले के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। एसा लगता है कि इन नेताओं को जनता से कोई लेना देना नही है।

जी हां यही हाल है दिल्ली के सदर विधानसभा में वार्ड 79 का। सप्लाई का काला पानी, जनता त्रस्त, आप नेता व अफसर भष्टाचार का रिकॉर्ड बनाने में मस्त है।

तरंग सवांददाता ने क्षेत्र के निस्वार्थ समाजसेवी माता सरोज जिन्दल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान श्री मनोज कुमार जिन्दल से बात की तो पता चला कि ये स्थिति महीनों से चल रही है।

उन्होंने आगे बताया कि कई गलियों में तो पानी आता ही नही है। लोग शिकायत करते है तो कोई सुनने को तैयार नही । ना कोई अधिकारी ना ही नेता।

श्री जिन्दल ने कहा कि यहां स्थानीय पार्षद एवं विधायक दोनों ही आप पार्टी के है। ये कहने की ही आम आदमी पार्टी है। जब आप आदमी की कठिनाई, परेशानी सुनने का समय आता है तो ये सुनते तक नही, हल करने की तो बात ही छोड दो। आजकल तो गाली गलोच भी करने लगे है।

अन्त में उन्होंने कहा कि जब नेता व अफसर मिलकर भ्रष्टाचार करने में लग जाये तो उस जनता की सेवा कौन करेगा। जिसकी सेवा हेतु इन्हे चुना गया है। नेता व अधिकारी दोनो ही जनता के सेवक होते है। मालिक नही।

( श्री मनोज कुमार जिंदल माता सरोज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान हैं। क्षेत्र में निस्वार्थ स्वास्थ्य सेवा, बच्चों को स्कूल बैग बांटना, जनसेवा संबंधी विभिन्न सेवाओं में नित्य प्रति समर्पित रहते हैं)

 

SHARE