बदल चुका है ट्रेन पकड़ने का नियम, 25 मिनट पहले पहुंचना होगा

बदल चुका है ट्रेन पकड़ने का नियम

तरंग संवाददाता: अगर आप भी ट्रेन से कही जा रहे हैं तो जान लीजिए रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएं ये बड़ा कदम उठाया है।

आइए जानें नए नियम के बारे में

होली पर अगर आप भी ट्रेन से घर जा रहे हैं तो जान लीजिए रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुरक्षा के लिये
होली पर ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! बदल चुका है नियम।

ट्रेन पकड़ने का ये है नया नियम।
होली पर अगर आप भी ट्रेन से घर जा रहे हैं तो ये जान लीजिए कि रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। एयरपोर्ट पर जिस तरह फ्लाइट पकड़ने के लिए पहले पहुंचना होता हैं, ठीक उसी तरह अब ट्रेन पकड़ने के लिए भी लगभग 20-25 मिनट का अतिरिक्त समय लेकर निकलना होगा। रेलवे स्टेशनों पर कुछ व्यवस्थाएं बदल रही हैं, जिससे यात्रियों को एंट्री से लेकर प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में लगने वाला समय बढ़ जायेगा। इस व्यवस्था को सबसे पहले इलाहाबाद, पूणे रेलवे स्टेशन पर लागू किया जा गया है। कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर भी नई व्यवस्था लागू हो गयी है। ये बदलाव अभी कुछ ही स्टेशनों पर ही हुआ है। रेलवे ने सलाह दी है कि अब यात्री फ्लाइट की तरह ही ट्रेन पकड़ने के लिए भी करीब 20 से 25 मिनट का अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें। इससे चेकिंग में लगने वाला समय प्रबन्धन किया जा सकेगा, वरना ट्रेन छूटने का जोखिम बना रहेगा।

SHARE