खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद BCCI ने सस्पेंड किया IPL टूर्नामेंट

कोरोना महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल की कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है. आईपीएल-14 के शुरू होने से अब तक अलग-अलग वेन्यू के ग्राउंड स्टाफ, टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, हम देखेंगे कि क्या इस साल हमें आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है. यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे. अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.

BCCI ने ये फैसला तब लिया है, जब टीमों के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही थी.

SHARE