पनकी मंदिर चौकी के प्रभारी अनिल पांडेय, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह एवं थाने के उपनिरीक्षक राहुल शुक्ला ने रुट मार्च कराया
तरंग संवाददाता :- मयंक चतुर्वेदी
° आगामी लोकसभा चुनाव और होली के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुये पनकी मंदिर चौकी के प्रभारी श्री अनिल पांडेय , उपनिरीक्षक श्री चंद्रपाल सिंह एवं थाने के उपनिरीक्षक श्री राहुल शुक्ला द्वारा सोमवार की शाम को एक विशेष अभियान चलाकर रुट मार्च कराया गया।
° इस अभियान में थाने के सम्पूर्ण स्टाफ पैदल गस्त करके गंगागंज का निरीक्षण किया।
° लोगों को नसीहत दी कि वह होली पर्व पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि लोग अमन शांति के साथ पर्व को मनाए और अशांति पैदा न करे।
° शराब ठेकों पर अचानक पहुंच कर चेकिंग की और शराब के ठेके के बाहर खड़े संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
° वाहनो व वस्तु की चैकिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
° Youtube :- https://t.co/Rp3QCyJDij
° Facebook :- https://t.co/SlNrZA3jvg
° Twitter :- https://t.co/fwUkORY9YK
° Website :- https://t.co/oMznsrggCM