एमइडीपी ट्रेनिंग प्रोग्राम बना रहा महिलाओ को आत्मनिर्भर

आगरा: बाल महिला एवं ग्राम्य विकास सेवा समिति आगरा द्वारा नाबार्ड के सहयोग से संचालित एमइडीपी ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन ड़ीड़ीएम नाबार्ड के सर्वेश अग्रवाल द्वारा किया गया।

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम अकोला ब्लॉक के गांव धनौली में ट्रेड हाथ की कढ़ाई पर व बिचपुरी ब्लॉक के गांव टापरा में ट्रेड व्यावसायिक बागबानी पर 10 व 12 दिन के लिए आयोजित किया गया था।

इन ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य महिलाओ को आत्म निर्भर बनाना है। इसमें 30 -30 महिलाओ के समूहों को प्रशिक्षण दिया गया।

इन ट्रेनिंग प्रोग्राम में ट्रेनर जेसी शर्मा व शायरा तथा संस्था के बालमुकुंद शर्मा उपस्थित रहे। लोगों द्वारा डीड़ीएम नाबार्ड द्वारा कार्यक्रम की काफ़ी सराहना की गयी।

SHARE