पुलिस को देख नशा हुआ काफूर

कानपुर: शाम के समय सड़क पर शराब का शुरूर चढ़ने ही वाला था कि पुलिस ने सारा नशा ही उतार दिया।

सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वालों के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने एक बार फिर कार-ओ-बार अभियान चलाया।

शहर में चले अभियान में पुलिस ने 61 लोगों को पकड़ा। सभी को संबंधित थानों में लाकर चालान किया गया। साथ ही दोबारा ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया।

गुरुवार को पुलिस कमिश्नरेट के दक्षिण ज़ोन में एडीसीपी साउथ डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में फजलगंज एवं नजीराबाद थाना क्षेत्रों में चार खंबा चौराहा, विजय नगर चौराहा, अशोकनगर, मरियमपुर स्थानों पर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ़ कार-ओ- बार अभियान चलाया गया।

अभियान में बड़ी संख्या में वह लोग फंसे जो सड़क पर या फिर कर के अंदर शराब पीने के शौकीन थे।

अभियान में कुल 61 व्यक्तियों का धारा 34 पुलिस ऐक्ट के अंतर्गत चालान किया गया। वहीं बुधवार को भी पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया था जिसमें 55 लोगों का चालान किया गया था।

यह है नियम

नियम के मुताबिक विदेशी शराब के ठेके पर केवल शराब खरीदी जा सकती है, जबकि बार में बैठकर पीने की सुविधा है।

वहीं देशी शराब की दुकान पर बैठकर शराब पीने की सुविधा होती है। शराब खरीदकर घर के अंदर पिएं। सार्वजनिक रूप से आप शराब का सेवन नहीं कर सकते हैं।

शहर में काफी स्थानों में खुलेआम शराब पी जा रही है। एक बड़ा वर्ग सड़क किनारे कार के अंदर शराब पीने का आदी है। यह नियम विरुद्ध है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा अनवरत अभियान चलाया जाएगा।

– रवीना त्यागी, पुलिस उपायुक्त दक्षिण

SHARE