- आरबीएसके टीम के सहयोग से पीड़ित बच्चों को चिह्नित कर कराया जा रहा है इलाज
- पीड़ित बच्चे को सुविधाजनक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को आरबीएसके टीम ने जारी किया मोबाइल नंबर
लखीसराय, 17 दिसंबर। लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने को लेकर जहाँ सरकार पूरी तरह गंभीर है वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह सजग और कटिबद्ध है। जिसे सार्थक रूप देने के लिए आरबीएसके टीम की पहल पर जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम यह है कि समुचित इलाज और स्वस्थ होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो रहे हैं और बच्चों को नई स्वस्थ जिंदगी जीने का अवसर मिल रहा है। ऐसे पीड़ित बच्चों का जिले के आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग कर चिह्नित किया जा रहा है और आवश्यकता के अनुसार समुचित इलाज के लिए पटना या अहमदाबाद भेजा जा रहा है। जहाँ बच्चों का सरकारी स्तर से निःशुल्क समुचित इलाज हो रहा है।
- चार बच्चे को स्क्रीनिंग के लिए भेजा गया आईजीआईसी, दो और भेजा जाएगा :
सिविल सर्जन डाॅ देवेन्द्र चौधरी ने बताया, समय पर इलाज शुरू होने से जिले के कई बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, वर्तमान में जिले के चार बच्चों को स्क्रीनिंग के लिए आईजीआईसी (पीएमसीएच) पटना भेजा गया है। जिसमें लखीसराय के पुरानी बाजार निवासी राजेश कुमार का पुत्र सूर्यदेव सत्यम, सूर्यगढ़ा के बरियारपुर निवासी यतन कुमार का पुत्र संहया कुमार, रामनगर के रामचंद्रपुर निवासी सिंटु कुमार की पुत्री राधिका कुमारी एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के नन्दनामा निवासी उमेश यादव का पुत्र अंकुश कुमार शामिल हैं। जबकि, लखीसराय के गढ़ी विशनपुर निवासी मुकेश मोदी का पुत्र चिराग कुमार एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के फुलैया निवासी मुकेश यादव का पुत्र आजाद कुमार को स्क्रीनिंग के लिए आईजीआईसी भेजा जाएगा। सभी बच्चे होठ एवं तालु की समस्या से पीड़ित हैं। जाँच के उपरांत सभी बच्चे को आवश्यकतानुसार आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। - हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के अभिभावक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आरबीएसके टीम से संपर्क कर ले सकते हैं लाभ :
जिला समन्वयक डाॅ शिवशंकर कुमार ने बताया, हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में आरबीएसके टीम से संपर्क कर निःशुल्क समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिला सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया, ऐसे पीड़ित बच्चों के अभिभावक मेरे मोबाइल नंबर 9835620562 पर काॅल या व्हाट्स एप के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, उन्होंने बताया, नंबर जारी करने का मुख्य उद्देश्य है, पीड़ित बच्चे को सुनिश्चित रूप से सुविधाजनक तरीके से समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना। वहीं, उन्होंने बताया, इस समस्या से पीड़ित बच्चों के स्थाई निजात के लिए समय पर इलाज शुरू कराना जरूरी है। अन्यथा, परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिन बच्चों के होठ कटे हैं, उसका 03 सप्ताह से 03 माह के अंदर, जिसके तालु में छेद (सुराग) है, उसका 06 से 18 माह एवं जिसका पैर टेढ़े-मेढ़े हैं, उसका 02 सप्ताह से 02 माह के अंदर शत-प्रतिशत सफल इलाज संभव है। इसलिए, जो उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चे हैं, उसके अभिभावक अपने बच्चों का आरबीएसके टीम के सहयोग से समय पर मुफ्त इलाज शुरू करा सकते हैं। वहीं, उन्होंने बताया, जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित बच्चे को साँस लेने में परेशानी होती है। हमेशा सर्दी-खांसी रहती है। चेहरे, हाथ, होंठ नीला पड़ने लगता है। जिसके कारण गंभीर होने पर बच्चों के दिल में छेद हो जाता है। - स्क्रीनिंग से लेकर आने-जाने का खर्च सरकार करती है वहन :
बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या है। उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चे का बाल हृदय योजना के तहत सरकार द्वारा पूरी निःशुल्क इलाज कराया जाता है। यही नहीं, इलाज के साथ-साथ इलाज के लिए आने-जाने का पीड़ित बच्चा सहित उनके अभिभावक का खर्च सरकार ही वहन करती है।